June 28, 2024


IND vs ENG T20 World Cup 2024 : सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, अक्षर- कुलदीप रहे जीत के हीरो


IND vs ENG  T20 World Cup 2024 Semifinal 2 : टी20 वर्ल्ड को 2024 का दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा कर फाइनल में एंट्री मार ली है अब उसका सामना खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका से होगा. 


इस मैच में 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की आधी टीम 50 रन के भीतर आउट हो गई थी, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए, इन दिनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए.


भारत ने दिया था 172 का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 171 रन लगाए. रोहित शर्मा की 57 रन और सूर्यकुमार यादव के 47 रनों की बदौलत भारत 171 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने 23 रन और रवींद्र जडेजा ने 17 रन की कैमियो पारी खेलकर महफिल लूटी.


172 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. कप्तान जोस बटलर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ जो अंत तक रुका ही नहीं. आधी इंग्लिश टीम 50 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी. कप्तान जोस बटलर ने 23 रन और हैरी ब्रूक ने 25 रन का योगदान दिया. 15 ओवर तक इंग्लैंड 86 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. चूंकि हाथ में मात्र 2 विकेट बाकी थे, ऐसे में 5 ओवरों में 86 रन बना पाना लगभग असंभव काम प्रतीत हो रहा था.



Advertisement

Trending News