January 03, 2025


HMPV China Virus Outbreak: कोरोना के बाद चीन में फैली नई महामारी! अस्‍पताल का वायरल वीडियो चौंका देगा

HMPV China Virus Outbreak: चीन में कोरोना वायरस के पांच साल बाद, अब एक रहस्यमयी वायरस से लोगों में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें चीन के अस्पतालों का दृश्‍य दिखाया गया है, जहां पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नामक बीमारी से जूझ रहे मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि, चीन में कई वायरस के प्रकोप के कारण अस्पताल और कब्रिस्तान पर भीड़ लगी है। HMPV के साथ-साथ, इनमें इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 भी शामिल हैं। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस नए वायरस को HMPV कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि नए वायरस ने 18 देशों में 7,834 लोगों को संक्रमित कर दिया है, जिसमें 170 मौतें हुई हैं।


सोशल मीडिया पर पोस्‍ट वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अस्पताल का वेटिंग रूम मरीजों से भरा हुआ दिखाया जा रहा है। वीडियो में कई लोग मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि कई लोग खांसते हुए दिखाई दे रहे थे।


मानव मेटान्यूमोवायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जिसमें सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखते हैं। कई छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और कमज़ोर इम्‍यूनिटी वाले लोगों को इसका खतरा ज्‍यादा होता है। इस बीमारी में खांसी, बुखार और नाक बंद होने के साथ ही निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसी गंभीर श्वसन समस्याएं भी हो सकती हैं। कोविड-19 की तरह, एचएमपीवी भी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के जरिए फैलता है।








Advertisement

Trending News