November 09, 2024


Breaking : पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट, 21 लोगों की मौत

Breaking : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में 21 लोगों की मौत की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई हैं. 


इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में हाल में ही आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है. इसके अलावा यहां अलगाववादी विद्रोह भी बढ़ रहा है. 


पुलिस ने दी मामले की जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने बताया, "विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी." धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं.






Advertisement

Trending News