January 08, 2025


आरंग बड़ी खबर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: चपरीद, गुल्लू, बेनीडीह में होंगी महिला सरपंच, यहां देखिए 135 पंचायतों की पूरी लिस्ट

जागेश साहू, रायपुर-आरंग। ARANG BREAKING : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य की आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया के बाद अब पंच, सरपंच, के आरक्षण की प्रक्रिया आरंग जनपद पंचायत सभा हाल में पूर्ण हो गई है, जिसमें चपरीद, गुल्लू,देवरी, परसकोल और बेनीडीह समेत कई ग्राम पंचायतों में सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है, वहीं रानीसागर OBC, बनरसी ST, कोसरंगी SC के लिए आरक्षित की गई है. यहाँ देखिए 135 ग्राम पंचायतों की पूरी सूची-







Advertisement

Trending News