August 03, 2022


टेबल टेनिस टीम का शानदार प्रदर्शन, भारत की झोली में 1 और गोल्ड


टेबल टेनिस टीम ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वां मेडल दिलाया. पुरुष टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. जी साथियान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने डबल्स में हरमीत देसाई के साथ डबल्स का मुकाबला जीता. फिर अपने सिंगल्स के मैच भी शाानदार प्रदर्शन करके हुए विरोधी खिलाड़ी को पटकनी दी. गेम्स में भारत को अब तक 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और वह टेबल में छठे नंबर पर कायम है. इससे पहले आज ही महिला लॉन बॉल्स टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

टीम इवेंट में पहले डबल्स का मुकाबला खेला गया. जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने सिंगापुर के यांग येक और यू पेंग की जोड़ी को 13-11, 11-7 और 11-5 से हराया. फिर सिंगल्स के मुकाबले में शरत कमल को हार झेलनी पड़ी. दूसरे सिंगल्स के मुकाबले में जी साथियान ने 3-1 से जीत हासिल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई. उन्होंने यू पेंग को 12-10, 7-11, 11-7 और 11-4 से हराया. फिर हरमीत देसाई ने अपना सिंगल्स मैच जीतकर गोल्ड पक्का कर दिया।





Related Post

Advertisement

Trending News