CG Nikay Chunav 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 173 नगरीय निकायों के लिए आज 11 फरवरी, मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। सुबह 8 बजे से प्रदेशभर के मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। इस चुनाव में 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। शहर की सरकार चुनने के लिए मेयर, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। राज्य सरकार ने मतदान के मद्देनजर सरकारी अवकाश की घोषणा की है, जिससे सरकारी कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की कतारें देखी जा रही हैं और मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। वही चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान शाम तक जारी रहेगा, जिसके बाद ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होगी, जो नगर निकायों में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।