CG NEWS : बिलासपुर में जुआ और सट्टा पर शिकंजा कसते हुए सिविल लाइन पुलिस ने दो ऑनलाइन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर इदगाह चौक और मध्य नगरी चौक इलाके में दबिश दी गई, जहां आरोपी कमल लखवानी और जय नागवानी को आईपीएल क्रिकेट मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलते पकड़ा गया। दोनों के पास से कुल 2 मोबाइल फोन, नगद 1500 रुपये, सट्टा पट्टी और मोबाइल स्क्रीनशॉट जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की गई।