CG News : मांढर:- त्रि-स्तरीय पंचायत संपन्न होने के बाद शनिवार को जनपद पंचायत धरसींवा के 78 ग्राम पंचायतें में उप सरपंच का चुनाव आयोजित किया गया था। इस उप सरपंच चुनाव के दौरान ग्राम गिरौद और दोदेंकला में जमकर मारपीट व बवाल की खबर सामने आ रही है। ग्राम पंचायत गिरौद में उपसरपंच चुनाव में काफी तनावपूर्ण था। भागवत प्रसाद वर्मा ने सिलतरा चौकी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उप सरपंच चुनाव के दौरान पंचायत भवन के बाहर में खड़ा था। लगभग 2:30 बजे उपसरपंच चुनाव का परिणाम आया जिसमें समीर नायक को जीत मिली, जीत मिलने पर भागवत वर्मा ने समीर नायक को बधाई दी और बोले कि गांव में बाउंसर मत लाया करो। इतने में वहीं पर खड़े रमाकांत नायक द्वारा तुम गांव में बहुत उचकते हो बोलकर मां बहन की गन्दी गन्दी गाली गलौच कर हाथ में पहने चुडा कड़ा से भागवत वर्मा के सिर पर मारकर लहू लूहान कर दिया। आरोपी रमाकांत के पिता सालिक राम नायक भी आकर मुझे हाथ मुक्का से मारपीट किया । प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट सिलतरा थाने में की है । फिलहाल सिलतरा प्रार्थी आवेदन पर एफआईआर कर सिलतरा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दोन्देकला में हुई उप सरपंच चुनाव के दौरान मारपीट पंचायत की कुर्सी तोड़ी :- ग्राम पंचायत दोन्देकला में उप सरपंच के दौरान जमकर मारपीट हुई है । पंचायत के कुर्सी को भी तो डाली है। बता दे ग्राम पंचायत दोन्देकला में उप सरपंच चुनाव में आत्माचरण चेलक तथा दूसरा प्रत्याशी उमेश साहू मैदान में थे । उप सरपंच चुनाव कराने आए पीठासीन अधिकारी द्वारा नामांकन फॉर्म भरने का समय 11:30 से लेकर 12:30 तक समय दिया गया था। अपने समय मुताबिक आत्माचरण चेलक ने अपने प्रस्तावक नामांकन दाखिल किया। तो दूसरी ओर उमेश साहू ने समय रहते हुए भी अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाये। समय अवधि खत्म होने के दौरान पीठासीन अधिकारी ने नामांकन दाखिल करने के लिए गुहार भी लगाई । लेकिन समय रहते हुए उमेश साहू ने नामांकन दाखिल नहीं कर पाये। निर्विरोध उप सरपंच चुनाव की घोषणा आत्मा चरण चेलक के नाम से किया। इसी से बौखलाहट होकर हारे हुए प्रत्याशी उमेश साहू तथा राजेंद्र साहू चंद्रशेखर साहू ओम साहू सोहन साहू ओम वर्मा बलराम बघेल एवं अन्य साथी द्वारा पीठासीन अधिकारी तथा पंचायत सचिव तथा गांव के कोटवाल के साथ झूम झटकी एवं पंचायत की कुर्सी भी तो डाली। पीठासीन अधिकारी द्वारा इसकी शिकायत जनपद पंचायत धरसीवां सीईओ को गई है। साथ ही दोदेकला के सरपंच अरविंद ठाकुर ने तत्काल इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।