March 08, 2025


ARANG NEWS : ग्राम पंचायत चपरीद के उपसरपंच बने ललित साहू

आरंग। ARANG NEWS : रायपुर जिले में आज उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें कई पंचायतों में निर्विरोध, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान के जरिए उपसरपंच चुने गए। इसी कड़ी में आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत चपरीद में ललित साहू उपसरपंच बने, ललित ने अपने प्रतिदंद्वी को 5 वोट के अंतर से हराकर जीत हासिल की है। 


आपको बता दें कि ग्राम पंचायत चपरीद में कुल 20 वार्ड हैं, और इस चुनाव में ललित साहू को 13 वोट तो खुलेश साहू को 8 वोट पड़े। जिससे ललित ने 5 मतों से जीत हासिल की। 



गौरतलब हो कि ललित साहू लगातार तीन पंचवर्षीय पंच भी रहे हैं, जिसके बाद अब ग्राम पंचायत चपरीद के उपसरपंच बने है।






Related Post

Advertisement

Trending News