April 27, 2022


वाटर स्पोर्टस में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करेगा मध्य प्रदेश, विदेशी कोच से सरकार दिलाएगी प्रशिक्षण 

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अधिकारियों को दिये निर्देश


भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार वाटर स्पोर्टस खेल में अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को तैयार करेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार 26 अप्रैल 2022 को मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्टस अकादमी की आगामी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक अब कमर कस लें, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे खिलाडिय़ों के लिए विदेशी प्रशिक्षकों को आईडेंटिफाई करें। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स के जो इवेंट ओलम्पिक्स में चिन्हांकित हैं उन प्रशिक्षकों के साथ संपर्क स्थापित करें और पत्राचार के द्वारा उनकी सहमति प्राप्त करें।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि जब भी टैलेंट सर्च करें तो क्वालिटी पर ध्यान दें, अगर एक टैलेंट सर्च से हमें नए खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं तो दोबारा टैलेंट सर्च करें। उन्होंने कहा कि नई प्रतिभाओं को खोजने के लिए टैलेंट सर्च जारी रखें। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को निर्देश दिए कि जब भी वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाएं तो प्रतिदिन की अचीवमेंट से उन्हें और संचालक खेल को अवगत कराएं। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि हर बच्चे की शारीरिक गणना अलग-अलग होती है। न्यूट्रिशिअनिस्ट हर बच्चे को एक अलग सब्जेक्ट के तौर पर देखें और उनके न्यूट्रिशन पर ध्यान दें। प्रत्येक बच्चे की इंर्फोमेटिव फाइल बनाये।

प्रशिक्षकों से खिलाडिय़ों के बारे में ली जानकारी

श्रीमती सिंधिया ने वॉटर स्पोर्टस अकादमी के रोइंग, सेलिंग, क्याकिंग और केनोइंग के प्रशिक्षकों से उनके खिलाडिय़ों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के डॉ. जिंसी थॉमस से वॉटर स्पोर्टस अकादमी के खिलाडिय़ों के ब्लड टेस्ट, वैक्सीनेशन आदि की जानकारी ली।

संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, रोइंग प्रशिक्षक कैप्टन दलवीर सिंह, सैलिंग के प्रशिक्षक जी.एल. यादव, क्याकिंग और केनोइंग के प्रशिक्षक पिजूष और न्यूट्रिशिअनिस्ट सुश्री आराधना शर्मा उपस्थित थीं। 



Related Post

Advertisement

Trending News