March 22, 2023


Tremors of earthquake : दिल्ली-NCR समेत जम्मू-कश्मीर पंजाब उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, घरों से निकलकर लोग सड़क पर आए


नई दिल्ली : Tremors of earthquake : देश की राजधानी दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब कश्मीर एवं उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 


जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान में भूकंप के केंद्र से शुरू हुए यह झटके पाकिस्तान समेत भारत के भी कई हिस्सों में कई राज्यों में देखने को मिले और देश के कई राज्य इससे प्रभावित हुए। दिल्ली एनसीआर में इसका सर्वाधिक प्रभाव देखने को मिला। भूकंप के झटको के चलते लोग डर के चलते अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए हैं। धरती कांपने लगी और लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों के अनुसार घर के सारे सामान हिलने लग गए थे, पंखे तेजी से बिना स्विच ऑन किए घूमने लग गए थे। 10 से 15 मिनट तक के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर उत्तराखंड व पंजाब में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।  




बताया जा रहा है कि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मानी गई है। जो भूविदों के अनुसार काफी अधिक है। अभी भी भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।




Related Post

Advertisement

Trending News