October 05, 2024


Kisan Samman Nidhi: किसानों का इंतजार खत्म, पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त की राशि, थोड़ी देर में खाते में आएंगे पैसे


दिल्ली। Kisan Samman Nidhi: देश के किसान भाइयों को आज पीए मोदी बड़ी सौगात देंगे। ममहाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से पूरे देश के लगभग 9.51 करोड़ किसानों को लाभ होगा। 20,552 करोड़ रुपए की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से की गई थी। इस योजना के तहत, किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में हर चार महीने में 2,000 रुपए की किस्त दी जाती है। इससे एक साल में उन्हें 6,000 रुपए की सहायता प्राप्त होती है।





Advertisement

Trending News