October 11, 2022


Flipkart से मंगवाया था लैपटॉप, पार्सल खोला तो युवक के उड़े होश, निकली..


कोरबा : Flipkart : छत्तीसगढ़ के कोरकोमा जिले के गांव में एक युवक ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया था। जब पार्सल आया तो उसमें लैपटॉप की जगह किताबें निकलने के बाद युवक के होश उड़ गए। घटना बालको थाना क्षेत्र के रजगामार चौकी का बताया जा रहा है।


पीड़ित युवक का नाम विनय सोनी है। विनय सोनी ने Flipkart से लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन उसके साथ ठगी हो गई। पीड़ित युवक विनय सोनी ने रजगामार चौकी और Flipkart कंपनी में शिकायत की। इस मामले में DDM स्कूल रोड स्थित ई-कॉमर्स कोरियर सर्विस के डिलीवरी बॉय की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। बालको थाना ने Flipkart के डिलीवरी बॉय और कंपनी के कर्मचारियों को तलब किया गया है। उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।


30 हजार दिया था कैश

विनय सोनी ने Flipkart से लैपटॉप ऑर्डर किया था। सामान यहां आने पर उसे मैसेज मिला। डिलीवरी बॉय को उसने 30 हजार रुपए कैश दिए और बॉक्स लिया। इसके बाद डिलीवरी बॉय चला गया। जब उसने बॉक्स खोला, तो उसमें लैपटॉप के बदले कुछ किताबें रखी हुई थीं। इसके बाद विनय ने डिलीवरी बॉय को कई बार फोन भी किया, तो उसने खुद के यहां-वहां होने की बात कही और इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि Flipkart कंपनी ने सही सामान भेजा था, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसमें हेराफेरी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Related Post

Advertisement

Trending News