May 31, 2024


Suicide News : 9 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने दूसरी लड़की से की शादी, तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


मंदसौर। Suicide News : पिपलिया मंडी में एक प्रेम प्रसंग में धोखा खाने के बाद यूवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। युवक और युवति पिछले 9 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन इसी महीने युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली और इसके बाद बेबस प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत युवती चिकित्सा क्षेत्र की नर्स है और मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर, अपनी बीती जिंदगी का एक लंबा चौड़ा सुसाइड नोट भी पोस्ट किया है। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक का शव हाई वे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उधर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।


बताया जा रहा है कि पिपलिया मंडी के गायत्री शक्तिपीठ इलाके के निवासी नर्स आशा मेघवाल का पास के ही गांव मुंदेड़ी निवासी युवक जितेंद्र नागदा से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक और युवति लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे। आशा मेघवाल ने राजस्थान के कोटा और जयपुर से पढ़ाई कर हाल के कुछ दिनों पहले डिग्री हासिल की थी। कुछ समय पहले ही वह अपने घर लौट कर आई थी। 


इसी दौरान जितेंद्र नागदा ने पिछली 5 मई को किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली । आरोपी युवक जितेंद्र नागदा पेशे से वकील है। शादी के बावजूद भी वह मृतक युवती आशा मेघवाल को शादी करने का झांसा देता रहा। कुछ दिनों पहले ही उसने युवती को दिलासा दिया था कि वह वर्तमान में शादी करने वाली लड़की को तलाक दे देगा और उसके साथ ही रहेगा। बताया जा रहा है कि युवक के पिता और उसके भाई ने भी युवति के परिजनों को पुराने संबंध खत्म कर लेने की धमकी दी थी। युवक की आनाकानी और उसके परिजनों की धमकी से मायूस होकर यूवती ने प्रेमी जितेंद्र से बातचीत भी की थी। लेकिन कोई जवाब न मिलने से परेशान होकर उसने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। 


इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही लड़की का शव घर पहुंचा, गुस्साए लोगों ने लाश को फोर लाइन सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक जितेंद्र नागदा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और उसके घर को बुलडोजर से तोड़ने की मांग उठाई है। जाम के हालात के बाद पिपलिया मंडी और मल्हारगढ़ थानो का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद ,लोग माने और वे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए ।इस मामले में आरोपी युवक जितेंद्र नागदा और उसके परिजन अभी मौके से फरार है और पुलिस उनकी छानबीन कर रही है।



Advertisement

Trending News