November 11, 2022


स्वास्थ्य केंद्र नगर पंचायत समोदा में सफलतापूर्वक हो रहा प्रसव, मिल रहा है बेहतर स्वास्थ्य के साथ एंबुलेंस की सुविधा : पूनमचंद साहू


आरंग : नगर पंचायत समोदा के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के अथक प्रयासों से समूचे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाया जा रहा है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे है।


इसी कड़ी में नगर पंचायत समोदा के स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र के पूरी टीम द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कार्य कर रहे जिससे लोगों का विश्वास के कारण प्रसव का केस निरंतर स्वास्थ्य केंद्र नगर पंचायत समोदा को मिल रहा है जिसको अस्पताल प्रबंधन द्वारा सफलतापूर्वक प्रसव करा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे रोज प्रसव का केस उपलब्ध हो रहा है।


आज नगर पंचायत समोदा के युवा नेता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता पूनमचंद साहू के द्वारा अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर देखा गया कि प्रसव के तीन केस पहुंचे हुए थे जिसके बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधन को एवं प्रसव के लिए आए परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि माननीय प्रदेश के यशस्वी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी द्वारा हमारे नगर पंचायत समोदा को स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


 जिसका आपके द्वारा लाभ लिया जा सकता है जो सभी के लिए यह सुविधा माननीय मंत्री जी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है उसके बाद युवा नेता द्वारा अपनी खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया और सफलतापूर्वक प्रसव कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस समय अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के सभी स्टाफ कमल बर्मन , पुष्पा साहू ,रेवा सेन , लिलेस्वरी साहू सेवती साहू व प्रसव के लिए आए परिवार एवं मितानिन बहने उपस्थित रहे।



Related Post

Advertisement

Trending News