September 23, 2022


लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही


धमतरी : आज पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा नगरी अनुभाग की मिटिंग सिहावा थानें में एवं कुरूद अनुभाग की मिटिंग मगरलोड थानें में स्वयं जाकर थाना प्रभारियों की क्राईम मिटिंग लेकर कार्यों का समीक्षा किया गया। 

वहीं कुछ दिन पूर्व में ही समीक्षा मिटिंग में दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने का समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया साथ ही थाना केरेगांव में थाना केरेगांव एवं अकलाडोंगरी थाना प्रभारियों की भी क्राईम मिटिंग लेकर समीक्षा किया गया। थाने में लंबित अपराध, लंबित मर्ग ,लंबित शिकायत,लंबित चालान,लंबित संमस वारंट का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिया गया। 


क्राईम मिटिंग में उपस्थित थाना प्रभारियों को लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, संमंस वारंट का निराकरण करने तत्काल कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश दिया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही अधिक से अधिक करने के निर्देश दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अनुभाग के थानों में लगातार एवं अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। साथ ही अवैध शराब,गांजे के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं ।

सभी थानें/चौकी प्रभारियों को चेतावनी भी दी गई की अगर किसी भी थानें/चौकी क्षेत्रों में अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो पर उक्त थाने /चौकी प्रभारियों पर की जायेगी सख्त कार्यवाही।

थानें में आने वाले फरियादी एवं शिकायत कर्ताओं से शालीनता पूर्ण व्यवहार किये जाने एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण के निर्देश दिये गए हैं ।

उल्लेखनीय है पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानों में स्वयं जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर लंबित मामलों की समीक्षा मिटिंग लेकर तत्काल निराकरण के किये जाने के निर्देश दिये जा रहे हैं।

क्राईम मिटिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल/ऑप्स.)आर.के. मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव ,एसडीओपी. कुरूद अभिषेक केशरी,थाना प्रभारी नगरी,थाना प्रभारी सिहावा,थाना प्रभारी दुगली, थाना प्रभारी केरेगांव,थाना प्रभारी अकलाडोंगरी,थाना प्रभारी कुरूद, थाना प्रभारी मगरलोड थाना प्रभारी भखारा सहित चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।



Related Post

Advertisement

Trending News