December 30, 2023


PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, आठ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी


PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया. पीएम यहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. अब वह नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या समेत यूपी को 15000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे.


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए. पीएम मोदी ने अयोध्या में एक घंटे तक रोड शो किया, जिसमें सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ दिखाई दी. लोगों को जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भी सुना गया. पीएम पर फूल भी बरसाए गए. 


नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया. उन्होंने दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखा दी है. इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी देश को समर्पित कर दिया है. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे हैं. पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले उसमें बैठे बच्चों से बात भी की. 


प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरे का कार्यक्रम कैसा है? 


थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के पहले फेज को 1450 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया गया है. इसका टर्मिनल 6500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां हर साल 10 लाख यात्रियों को आवाजाही को संभाला जा सकता है. 


दोपहर एक बजे पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले वह राज्य के लिए 15000 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे. इसमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 11,100 करोड़ और पूरे यूपी में अन्य प्रोजेक्ट्स से जुड़ी 4,600 करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल हैं.




Related Post

Advertisement

Trending News