April 11, 2025


CG Accident : ओवरटेक के चक्कर में यात्री बस से टकराया युवक, दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

कांकेर। CG Accident : गुरुवार को नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते वह यात्री बस की चपेट में आ गया।


हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान कानापोड निवासी छम्मन तिवारी (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि छम्मन तिवारी ने तेज गति से चल रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान उसकी बाइक बस से टकरा गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।







Related Post