April 12, 2025


CG News : नकली होलोग्राम वाली शराब के साथ युवक पकड़ाया 

रायपुर। CG News : अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा ने 17.28 लीटर नकली देशी मसाला शराब जब्त की। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने अस्थायी नाका लगाकर कंतेली बेमेतरा रोड पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी कमलेश यादव (उम्र 30 वर्ष), निवासी नेवरा वार्ड क्रमांक 17, रायपुर, वर्तमान पता कंतेली बेमेतरा रोड को होंडा स्कूटी से 96 नग पाव नकली देशी मसाला शराब के साथ पकड़ा गया। जब्त की गई शराब में नकली होलोग्राम लगे हुए पाए गए। बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 39,600 रूपए है।


आबकारी विभाग ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क), 34(1)(क), 36 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गैर-जमानती अपराध दर्ज किया है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वीणा भंडारी, आबकारी आरक्षक संतोष, महेन्द्र नाग एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम की विशेष भूमिका रही।






Related Post