December 21, 2023


New variant of Corona JN.1 : देश में एक्टिव मरीज बढ़कर हुए 2669, अस्पतालों में अलर्ट, मास्क को लेकर आई एडवाइजरी..


दिल्ली : New variant of Corona JN.1 : देश में कोरोनावायरस ने फिर टेंशन बढ़ाई है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक 21 मरीज मिले हैं, जिससे कोरोना रिटर्न की चर्चाएं तेज हो गई हैं. देश में गुरुवार को 358 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इससे पहले बुधवार को 614 कोरोना मरीज सामने आए थे. ये 21 मई के बाद सबसे ज्यादा संख्या थी. WHO से लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों में खास एहतियात बरता जा रहा है. भीड़ में मास्क पहनने की अपील की गई है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की टेस्टिंग बढ़ाने समेत कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 358 नए केस मिले हैं. कोविड-19 केसों में वृद्धि देखी जा रही है. कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,669 हो गई है. JN.1 का पहला पहला मरीज केरल में पाया गया था. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में केरल में तीन मरीजों की जान गई है. देश में मरने वालों की संख्या 5,33,327 हो गई है. ताजा मामले मुख्य रूप से केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गई है. देश का रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत हो गया है. देश में कोविड मरीजों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,336) हो गई है.


इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े अपडेट किए थे. उसके अनुसार देश में 24 घंटे में 614 नए कोरोनावायरस मरीज मिले थे. वायरस से केरल में तीन मरीजों की जान गई थी.  मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड डोज लगाई जा चुकी हैं. बुधवार को गोवा में 19 मरीज पाए गए थे. एनसीआर के गाजियाबाद, केरल और महाराष्ट्र में भी एक-एक मरीज मिला था.




Related Post

Advertisement

Trending News