December 23, 2022


Nasal Vaccine India : नाक में 2 बूंद डालने से कोरोना होगा बेअसर, Nasal वैक्सीन को मिली मंजूरी


नई दिल्ली: Nasal Vaccine India :  केंद्र सरकार ने चीन में जारी कोरोना कहर के बीच भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यह नाक में दी जाने वाली वैक्सीन (nasal vaccine india) है और अब नाक में दो बूंद डालने से ही कोरोना बेअसर हो सकता है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.


जानकारी के अनुसार, जल्द ही इसे सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उपयोग विषम परिस्थितियों में बूस्टर के रूप में किया जाएगा। इसे आज से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।


बता दें कि नेजल वैक्सीन को नाक के जरिए स्प्रे करके दिया जाएगा। इस नेजल वैक्सान का नाम BBV154 है। भारत बायोटेक ने इस नेजल वैक्सीन का अपने 4 हजार वॉलिंटियर्स पर ट्रायल किया है।  किसी भी वॉलिंटियर्स पर वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।





Related Post

Advertisement

Trending News