June 08, 2024


Narendra Modi Oath Ceremony : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को 7.15 बजे लेंगे शपथ, कई देशों के बड़े हस्तियां होंगे शामिल


Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को पीएम पद की शपथ लेंगे. 9 मई को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहन समारोह आयोजित किया जाएगा. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नौ और 10 जून के लिए राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. इसी के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करेंगे.


दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में नौ और 10 जून यानी दो दिन तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली के हवाई क्षेत्र में उड़ान निषेध लागू रहेगा.


इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष बनेंगे शपथ ग्रहण समारोह के गवाह

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने शहर के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया है. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन समेत विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे.


तीन घेरे में होगी सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि ‘बाहरी घेरे’ पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और ‘भीतरी घेरे’ में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे. वहीं विदेशी मेहमान जिन रास्तों से गुजरेंगे उन पर स्नाइपर और सशस्त्र पुलिसकर्मियों के तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सभी इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह के देखते हुए हुए कई रुटों में भी बदलाव किया जाएगा।


तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. 293 सीटें जीतकर एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ने 234 सीटें हासिल कीं हैं. शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. इसके बाद एनडीए ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें समर्थन की लिस्ट सौंपी गई. जिसके बाद राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार गठन करने का न्योता दिया. 



Advertisement

Trending News