April 04, 2024


Lok Sabha Elections 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कवर्धा में भरेंगे हुंकार, 8 अप्रैल को पीएम मोदी बस्तर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित


Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी प्रत्याशियों का एलान कर तैयारियों में जुट गई है, इसी कड़ी में बीजेपी के चुनावी अभियान को और गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं ।


वहीं कांग्रेस कमेटी ने बस्तर में राष्ट्रीय नेताओं के दौरे की डिमांड भेजी है। दूसरे हफ्ते में बस्तर राष्ट्रीय राजनेताओं की सभाओं से भरा होगा। भाजपा व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश सह-प्रभारी का बस्तर दौरा इसी हफ्ते होगा। भाजपा ने बस्तर में बड़ी सभाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस ने भी भीड़ जुटाने विधानसभा वार रणनीति तैयार की है।


लोकसभा के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जगत प्रकाश नडडा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी, स्मृति ईरानी, धर्मेन्द्र प्रधान, अर्जुन मुंडा, ज्योति राजे सिंधिया, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, मोहन यादव, फग्गन सिंह कुलस्ते, शिवराज सिंह चौहान, नितिन नबीन, सतपाल जी महाराज, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, नवल किशोर यादव, बाबू लाल मरांडी, सीएम विष्णु देव साय, किरण सिंह देव, अरुण साव, विजय शर्मा, अजय जामवाल, पवन साय, लता उसेंडी, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, मोहन मंडावी, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, दिनेश कश्यप, महेश गागड़ा, मधुसूदन यादव, गुरु बाल दास, श्रीनिवास राव।



Related Post

Advertisement

Trending News