April 19, 2024


Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting : छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोटिंग जारी, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और विधायक किरण देव ने डाला वोट


रायपुर। Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी रही है। पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने सुकमा जिले के नागारास प्राथमिक शाला में मतदान किया है ।


वहीं जगदलपुर लोकसभा 2024 प्रथम चरण का चुनाव प्रारंभ हो चुका है जगदलपुर के विधायक किरण देव ने अपने पूरे परिवार के साथ शांतिनगर मतदान बूथ क्रमांक 1300पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पिछली बार इस सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी। मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 159 नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर की मदद से सूचनाएं भेजी जाएंगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं।



Related Post

Advertisement

Trending News