December 23, 2022


Haryana News: बड़ा हादसा : मिट्टी ढहने से दबकर 3 मजदूरों की मौत..


Haryana News: हरियाणा के हिसार में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गुरुवार शाम मिट्टी ढहने से दबकर 3 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कापड़ो गांव में सीवरेज लाइन का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक मिट्टी भरभराकर ढह गई। जिसमें वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए।


आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बदहवास हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान बिहार के खगड़िया निवासी संतोष मांझी, सनोज मांझी और बलजीत के रूप में हुई है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है।


पुलिस के अनुसार शाम करीब पांच बजे तक मजदूर सीवर लाइन से बाहर निकल रहे थे तो वहां पड़ी मिट्टी अचानक खिसक गई और तीनों मजदूरों के ऊपर गिर गई। बताया जा रहा है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने के बाद निकाला गया था। पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले में आगे की छानबीन में जुटी है।



Advertisement

Trending News