June 01, 2024


Exit Poll 2024: कांग्रेस या भाजपा! किसकी बन रही है सरकार, यहां देखें- सभी एग्जिट पोल के नतीजे


नई दिल्ली। Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सातों फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. अब 4 जून को नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 370 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को 125 से 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.


यहां देखिए तमाम एग्जिट पोल के नतीजे:-

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में तमिलनाडु में INDIA को 33-37 सीटें, BJP को 2-4 सीटें मिलने के आसार हैं.


-इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में कर्नाटक में NDA को 55% वोट मिले हैं. सीटों की बात करें, तो NDA को 20-22 सीटें मिलती दिख रही हैं. INDIA अलायंस को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं.

-इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडियाके मुताबिक बिहार में INDIA को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है.


-रिपब्लिक-PMARQ मैट्रिज के एग्जिट पोल में BJP प्लस को 359 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जबकि कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस के लिए 150 सीटों का अनुमान जताया गया है.

-इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में BJP प्लस (NDA) को 371 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. INDIA अलायंस को 125 सीटें मिलने का अनुमान है.


-इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में NDA के लिए 371 सीटों का अनुमान है. जबकि INDIA को 125 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं.

-SAAM-जन की बात के एग्जिट पोल में BJP प्लस यानी NDA को 377 सीटें पर जीत का प्रिडिक्शन है. INDIA अलायंस को 151 सीटें मिलती दिख रही हैं.



Related Post

Advertisement

Trending News