August 13, 2023


Earthquake tremors in CG : छत्तीसगढ के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके


मरवाही/रायपुर। Earthquake tremors in CG : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घर छोड़कर सड़कों पर आ गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है। वहीं अभी भूकंप का केंद्र कहां और तीव्रता कितनी थी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।


गौरेला पेंड्रा मरवाही के कई इलाकों में सुबह रविवार 9:09 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी इस घटना से किसी के हताहत होने से नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।


जानकारी के अनुसार बिलासपुर-सरगुजा संभाग के चार जिलों – गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया और कोरबा जिले में प्रातः 9 बजकर 9 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन में हलचल देखकर अनेक जगहों पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।


मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है। जिसका केंद्र कोरबा जिले में 22.79 अक्षांश और 82.16 देशांतर पर जमीन के 0.5 किमी नीचे था। भूकंप की वजह से कई घरों की दीवारों पर दरारें भी पड़ गई हैं।




Related Post

Advertisement

Trending News