September 26, 2024


Crime News : ये तो हद हो गई, एंबुलेन्स से कर रहे थे गांजा की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार


Crime News : इन्दौर से कुछ ही किलो मीटर दूर सिमरोल पुलिस ने एक एंबुलेन्स से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 138 किलो गांजे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया गांजे की किमती करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।


दरअसल इन दिनों इंदौर शहर और इंदौर जिले में नशे का कारोबार फल फूल रहा है और नशे के सौदागर नशा बेचने के लिए नए नए तरीके भी अपना रहे है वही इन्दौर की सिमरोल पुलिस को सूचना मिली थी की लाखो रुपए का गंजा उड़ीसा से इन्दौर पहुंचे वाला है, जिस पर सिमरोल पुलिस द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगा कर चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए जा रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एंबुलेंस रोक कर चेकिंग की तो उसमे 138 किलो गांजा मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर दो लोग किरण और बलराम जो को गाड़ी में मौजूद थे। उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया की गांजा उड़ीसा से लेकर इंदौर पहुंचे थे और इंदौर में दो से तीन जगह पर गांजा सप्लाय करना था।


वही आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया की गांजे को तस्करी करने के लिए एंबुलेंस से अच्छी गाड़ी हो ही नही सकती थी क्योंकि पुलिस द्वारा एंबुलेंस को रोका नहीं जाता है उड़ीसा से लेकर इंदौर तक कही भी एंबुलेंस को नहीं रोका गया सिर्फ सिमरोल पुलिस द्वारा ही पकड़ा गया। बहरहाल पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है को गांजा इंदौर में किसे देने आए थे।




Advertisement

Trending News