March 11, 2023


Corona Update In India : लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के आए 400 से ज्यादा मामले, एक की मौत


नई दिल्ली : Corona Update In India : वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में एकबार फिर खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से नए मामले धीरे-धीरे थोड़े बढ़ने लगे हैं। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 5 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। पिछले 11 दिनों से देश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज लगातार दूसरे दिन देश में एक दिन में कोरोना के 400 से भी ज्यादा नए मामले समाने आ रहे हैं। इससे पहले देश में 24 घंटे में 100 से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आ रहे थे। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 456 नए केस समाने आए हैं।


24 घंटे में कोरोना के 456 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में आज कोरोना के 456 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति मौत की खबर है। मौत की ये खबर गुजरात से है। इससे पहले पिछले दिन शुक्रवार को देश में कोरोना के 440 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान तीन व्यक्ति की मौत की खबर आई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 61 ज्यादा नए केस सामने आए हैं।


देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अभी कुल एक्टिव केस- 3 हजार 406

अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 89 हजार 968

अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 55 हजार 782

अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 780




Related Post

Advertisement

Trending News