June 14, 2024


CG Suspended : लापरवाही बरतने पर फार्मासिस्ट और सुपरवाइजर निलंबित, कलेक्टर ने लिया एक्शन


बिलासपुर। CG Suspended : करगीकला पीएचसी में दवाई वितरण कक्ष में एक्सपायरी दवा मिलने पर फार्मासिस्ट मुकेश पोर्ते और सेक्टर सुपरवाइजर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। ग्रामीण चिकित्सा सहायक का एक इंक्रीमेंट रोकने का भी निर्देश दिया। 


दरअसल, कलेक्टर ने करगी कला पीएचसी में दवाई वितरण कक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष, पुरुष वार्ड सहित पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने पीपरतराई उपस्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाए जाने पर जहां कलेक्टर ने यह निर्देश जारी किया तो वहीं अब बाकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी निरीक्षण के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं को लेकर खास खास एतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।



Related Post

Advertisement

Trending News