CG Suicide : दुर्ग जिले के जामुल स्थित आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड निवासी एक 28 वर्षीय युवक ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के टायलेट में जाकर फांसी लगा ली। उसके शव को गोंदिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
दरअसल दो दिन पहले भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 में दोस्तों के साथ एक शादी में गया युवक जगबंधु साव घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि जग्गू भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक था। शुक्रवार को पार्टी के बाद उसने अपने दोस्त को अपना मोबाईल पकड़ाया और एमजीएम स्कूल की ओर से दौड़ कर वहां से निकल गया था। काफी तलाश के बाद परिजनों ने भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस युवक को तलाश कर ही रही थी कि कल दुर्ग से होकर निकलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट से जग्गू को गमछानुमा कपड़े से फंदा बना लटका मृत पाया गया। गोंदिया स्टेशन पर मृतक की जेब से मिले एक कागज में लिखे उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन किया और सूचना दी कि उसका शव गोंदिया की ट्रेन में मिला है। जीआरपी के माध्यम से दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली।पीएम के बाद आज जग्गू का अंतिम संस्कार किया गया।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि लापता युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट मिलते ही उसकी पातासजी के प्रयास किए गए। वह तीन दिन पूर्व सेक्टर क्षेत्र में वह दोस्तों के साथ था। यहां मेल मुलाकात और पार्टी के बाद वह अचानक कहीं चला गया था। कल गोंदिया पुलिस से सूचना मिली की जगबंधु ने इंटरसिटी एक्सप्रेस की टायलेट में खुदकुशी की है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। परिजनों के बयान के आधार पर उस एंगल से भी पतासाजी की जा रही है कि उसने सुसाइड क्यों किया।पुलिस जगबंधु के काल डिटेल और वॉयस मैसेजेस की भी जांच कर रही है।