June 20, 2024


CG Suicide : ऑनलाइन मोबाइल गेम में हारा पैसा, फिर युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


रायगढ़। CG Suicide: कोतरा रोड थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पतरापाली पूर्व निवासी 22 वर्षीय युवक ने मोबाइल गेम में पैसा हारने के बाद अपने माता-पिता से पैसा मांगा। पैसा नहीं मिलने पर उसने अपनी घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।


जानकारी के अनुसार, ग्राम पतरापाली पूर्व निवासी छबि चौहान पिता कीर्तन चौहान उम्र 22 वर्ष कोरियर बांटने का काम करता था। उसे हमेशा मोबाईल में ऑन लाईन गेम खेलने का शौक था। बीते बुधवार को भी सुबह से ही अपने कमरे में बैठकर गेम खेल रहा था और शाम करीब चार बजे उसने घर के म्यार में फांसी लगाकर फंदे में लटक गया। तभी उसकी मां ने देखी तो शोर मचाया।


अन्य लोगों की मदद से रस्सी को काटकर नीचे उतारा गया, तब तक उसकी स्थिति बेहतर थी। ऐसे में उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। 


मृतक के पिता कीर्तन चौहान ने बताया कि छबि चौहान मोबाइल में गेम खेल कर काफी पैसा हार गया था। वह कोरियर में काम करने के दौरान मिले पैसे को भी मोबाइल की ऑनलाइन गेम में लगाकर हार चुका था। जिसकी भरपाई करने के लिए वह अपने माता-पिता से पैसा मांगा और नहीं देने पर नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।



Related Post

Advertisement

Trending News