March 20, 2024


CG News : दिनदहाड़े तलवार दिखाकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार


सरगुजा : CG News : शहर के एमजी रोड में तलवार नुमा कटर ले कर राहगीरों डराने धमकाने वाले एक युवक को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है,,आरोपी युवक से पुलिस ने तलवार नुमा कटर बरामद कर उसके खिलाफ 25 आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।


बताया जा रहा है की आरोपी युवक बतौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पिछले 8 सालो से अंबिकापुर एमजी रोड में रहता है, वही आरोपी युवक आदतन अपराधी है पहले भी युवक के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर चुकी है।



Related Post

Advertisement

Trending News