April 07, 2024


CG News : रूपये डबल करने के लालच में ठगी का शिकार हुआ युवक, फर्जी ट्रेंडिंग कंपनी के झांसे में आकर 7 लाख 35 हजार की धोखाधड़ी


अम्बिकापुर/सरगुजा। CG News : अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड के रहने वाले युवक ने फर्जी ट्रेंडिंग कंपनी के झांसे में आकर धोखाधड़ी के शिकार हो गए, रूपये डबल करने के लालच में  पीड़ित गुरभेज सिंह छाबड़ा ने करीब  7 लाख 35 हजार रूपये गवा दिए, ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वही शिकायत के बाद मामले में अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 09 नग मोबाईल, 04 नग चेकबुक और 01 नग एटीएम कार्ड जब्त किया है।


दरअसल, पीड़ित सोसल मिडिया के माध्यम से फर्जी ट्रेंडिग कंपनी GSIN  के संपर्क में आया वही फर्जी एप्प के कस्टमर सर्विस सेण्टर द्वारा  झांसे में ले GSIN फर्जी एप को डाऊनलोड कराया और कई बार में अलग अलग बैंक खाते में 7 लाख 35 हजार जमा करवा लिए। इधर रूपये बढ़ने के बाद पीड़ित के द्वारा रूपये निकालने की कोशिश की गई तो ट्रेंडिंग एप ग्रुप से निकाल दिया गया।


पुलिस ने बताया कि फर्जी ट्रेंडिग कंपनी बनाकर ठगी करने  वाले शातिर ठग गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हुए है लेकिन मामले में कई शातिर आरोपियों इस ट्रेंडिंग ठगी में शामिल है जिसकी तलाश सरगुजा पुलिस कर रही है, जल्द ही ठगी गिरोह के और सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी।



Related Post

Advertisement

Trending News