June 19, 2024


CG News : IED की चपेट मे आने से महिला घायल


बीजापुर। CG News : जिले में एक बार फिर माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है, यहां सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने के लिये लगाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से वृद्ध महिला हुई गंभीर रूप से घायल हो गई है.


बताया जा रहा हैं की थाना उसूर क्षेत्र के पटेलपारा नड़पल्ली निवासी महिला जोगी टोरा बिनने के लिये सुबह खेत जंगल गई हुई थी ।नड़पल्ली के जंगल मे सुबह 06.30 बजे के बीच माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से महिला के दोनो पैर में आई गंभीर चोंट आई हैं. घायल वृद्ध महिला को उसूर अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।



Related Post

Advertisement

Trending News