May 17, 2024


CG News : गांव में आ धमका जंगली भालू, दहशत में ग्रामीण


गरियाबंद। CG News : जिले के मैनपुर नगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जंगली भालू की धमक से नगरवासियों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है, आज गुरुवार रात लगभग 12:00 बजे के आसपास जंगली भालू मैनपुर के हृदय स्थल ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर घुस गया और वहां से निकलकर नेशनल हाईवे मार्ग के बीचो-बीच आरती जनरल स्टोर के सामने मंडराते रहा, इसी दरमियान कुछ वाहनों के आने से यहां जंगली भालू पंजाब नेशनल बैंक, दुर्गा ज्वेलर्स प्रमुख गली नगर के भीतर घुस गया इस दौरान भालू का वीडियो और तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, मैनपुर नगर के लोगों ने रात में भालू को मंडराते अपने घर से देखते रहे। मैनपुर नगर के लोगों ने गरियाबंद वन मंडल अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि जंगली भालू लगातार मैनपुर नगर के बीचों बीच पहुंच रहा है नगर वासियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए।



Related Post

Advertisement

Trending News