June 18, 2024


CG News : मुकम्मल न हुआ इश्क़ तो, प्रेमी जोड़े को जुदाई नहीं हुई मंजूर, दोनों ने जहर खाकर दी जान


कांकेर। CG News : एक दिन पहले प्रेमिका कि सगाई किसी और से हुई थी प्रेमी जोड़े को एक दुसरे से जुदाई बर्दाश्त नहीं हुआ तो दोनों ने एक साथ हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह दिया। मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र ग्राम गुड़ाबेड़ा का है।


जहां रविवार को एक दिल दहला देने वाला सनसनीखेज सामने आया है, जिस युवती कि एक दिन पहले सगाई हुई थी उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रात में जहर सेवन कर दोनों ने जान दे दिया। ग्रामीणों ने गांव से बाहर खेत में दोनों का शव देखकर पुलिस को सूचना दी।             


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार दर्रो ने थाना में सूचना देते हुए बताया कि उसकी बहन शांती दर्रो (20) पिता सुकदेव दर्रो निवासी पटेलपारा गुड़ाबेड़ा का सगाई कार्यक्रम शनिवार को दिन में संपन्न हुआ था सगाई के बाद से वह उसकी बहन खुश नहीं थी उसका गांव के ही एक युवक सोनू कोमरा (20) पिता बुधराम कोमरा के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सगाई कि रात हि सगाई के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने रात में गांव से बाहर धरमूराम आंचला के खेत में बुलाया जहां दोनों ने यह फैसला लिया कि अगर दोनों एक साथ इस दुनिया में जी नहीं सकते तो एक साथ दुनिया को अलविदा तो कह सकतें हैं और दोनों को एक दूसरे से जूदा होकर जीना मंजूर नहीं हुआ और दोनों ने एक साथ कीटनाशक का सेवन कर लिया। 


जहर सेवन के बाद दोनों रात भर खेत में तड़पते रहे। इधर परिजन रात में दोनों की तलाश करते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला। 16 जून को सुबह करीब 6 बजे गांव के रामदेव पोया ने बताया कि शांती दर्रो और सोनू कोमरा दोनों खेत में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ जब घटना स्थल पहुंचे तो वहां पर दोनों खेत में एक दूसरे से लिपटे पड़े हुए थे। प्रेमिका की मौत हो गई थी लेकिन प्रेमी की सांस चल रही थी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने शांति दर्रो को मृत घोषित कर दिया। वहीं पर सोनू कोमरा ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 


बताया जा रहा है कि युवती शांति दर्रो सरण्डी की रहने वाली है वह अपने नाना नानी के घर गुड़ाबेड़ा में रहकर पढ़ाई लिखाई कर रही थी। सगाई कार्यक्रम भी नाना नानी के घर में ही संपन्न किया गया लेकिन प्यार किसी से और शादी किसी और से यह दोनों को मंजूर नहीं हुआ और दोनों ने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जूट गई।



Related Post

Advertisement

Trending News