June 22, 2024


CG News : रिश्वत लेते महिला पटवारी का वीडियो वायरल, SDM ने दिए जांच के आदेश


रायगढ़। CG News : राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का कोई स्तर नहीं रह गया है। जिस जब जहां मौका मिलता है, पक्षकार को लूट लेता है। अब एक महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। खुद किसान ने यह वीडियो बनवाया है। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने पटवारी के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।


मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है। सामने आए वीडियो में हलका पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही हैं। उनके साथ बलिराम पटेल नामक किसान भी है। दोनों के बीच बातचीत से पता चलता है कि किसान की भूमि से संबंधित कोई काम है।

 

खुद किसान ने यह वीडियो बनवाया है। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने पटवारी के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है। सामने आए वीडियो में हलका पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही हैं। उनके साथ बलिराम पटेल नामक किसान भी है। दोनों के बीच बातचीत से पता चलता है कि किसान की भूमि से संबंधित कोई काम है।


पटवारी पहले ही खर्चा देने की बात कहती हैं। इसके बाद आखिर में दोनों के बीच रकम को लेकर बात होती है। पटवारी सुलोचना साव काम के एवज में और रुपए की मांग करती हैं। मिली राशि को अपर्याप्त बताती हैं। इस वीडियो के सामने आते ही पटवारियों में हडक़ंप मच गया है।एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने मामले में सख्त तेवर दिखाते हुए पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि पटवारी को ऑफिस अटैच किया जा रहा है। एसडीएम प्रवीण तिवारी का कहना है कि उन्होंने वीडियो के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। पटवारी वीडियो को एक साल पुराना बता रही है।


वही इस मामले को लेकर जब हमने एसडीएम से बात की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो लगभग एक से डेढ़ साल पुराना है फिर भी शिकायत के आधार पर पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, जवाब आने के बाद उचित कार्यवाही उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार किया जाएगा।



Related Post

Advertisement

Trending News