April 22, 2024


CG NEWS: बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है : CM साय


राजनांदगांव। CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज देर शाम राजनांदगांव शहर में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने शहर के नंदई चौक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने और राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे को जीत दिलाने की अपील यहां के मतदाताओं से की है।  


राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाला हुआ है। यहां प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं 24 तारीख की शाम यहां चुनावी शोरोगुल थम जाएगा। इससे पहले दिग्गज नेता अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आज देर शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजनांदगांव पहुंचे। यहां उन्होंने छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित किया। 


शहर के नंदई चौक में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का काम किया है, तो वही मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ट्रिपल तलाक को खत्म करवाया है। साढे़ 5 साल से प्रतीक्षारत भगवान श्री राम को टेंट से हटकर भव्य राम मंदिर में विराजित करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को भ्रष्टाचार में डूबा हुआ बताया और छत्तीसगढ़ प्रदेश में 5 साल तक घोटाले की सरकार चलाने की बात कही। उन्होंने कोयला घोटाला, शराब घोटाला सहित कई घोटाले को लेकर भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील यहां के मतदाताओं से की है।

 

सभा के दौरान सभा को लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने भी संबोधित किया और अपने पक्ष में जनता से आशीर्वाद मांगा है। वहीं उन्होंने 5 साल में किए गए अपने कार्यों को लेकर जनता को जानकारी दी। वहीं रेलवे विस्तार की बात करते हुए रेल क्षेत्र में राजनांदगांव में बेहतर काम होने की बात कही और उन्होंने यहां तीसरी रेल लाइन और चौथी रेल लाइन सहित वर्षों से की जा रही गौरीनगर अंडर ब्रिज, स्टेशन पारा अंडर ब्रिज सहित कई निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जाताया है। वहीं उन्होंने एक बार फिर यहां से अपने पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील मतदाताओं से की है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद अशोक शर्मा, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के मतदाता उपस्थित थे।



Related Post

Advertisement

Trending News