June 20, 2024


CG News : दलपत सागर में कार डूबने से तीन लोगों की मौत


बस्तर। CG News : बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में बीती बुधवार और गुरुवार के दरमियानी रात धरमपुरा की ओर से दलपत सागर की तरफ से एक कार जगदलपुर की ओर आ रही थी, जैसे ही कार चालक राम मंदिर को पार कर आगे बढ़े अचानक से नियंत्रण खोते हुए पेड़ में ठोकर मारते हुए कार दलपत सागर के अंदर जा घुसा। कार लॉक होने के कारण दलपत सागर तालाब का पानी कार में प्रेशर होने की वजह से उसका डोर खुल नही पाया और युवक अंदर फसे रहे जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

 

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद 3 युवकों के शव व कार तालाब से बाहर निकाला जिसके बाद शवों को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया दिया, फिलहाल युवकों की पहचान में पुलिस जुट गई है।



Related Post

Advertisement

Trending News