May 28, 2024


CG News : नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला प्रेमी गिरफ्तार


कोरबा। CG News : जिले के मोरगा पुलिस चौकी ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है,जिसने एक नाबालिग लड़की को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था। नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच के दौरान युवक को दोषी पाया गया,लिहाजा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


मामला मोरगा चौकी क्षेत्र के ग्राम मोरगा की है। यहां ग्राम सलिहाभांठा में निवास करने वाला सोनू साय उर्फ सोहन बिंझवार पिछले दिनों ग्राम मोरगा निवासी एक नाबालिक लड़की के घर पहुंचा था जहां उसे फोन पर दूसरे लड़के से बात करने की बात को कहते हुए उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था और उसके द्वारा गिफ्ट दिए गए मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया था। जिसके बाद 24 मई को नाबालिक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। जांच उपरांत पुलिस ने सलिहाभांठा निवासी सोनू साय के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।


इस मामले में जांच उपरांत पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया। 



Related Post

Advertisement

Trending News