June 12, 2024


CG News : तालाब में डूबकर लैब टेक्नीशियन की मौत


रायगढ़। CG News : तालाब में नहाने गए मेकाहारा के लैब टेक्निशियन की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।


जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरा निवासी बंशी बघेल पिता रामप्रसाद बघेल उम्र 42 वर्ष विगत कई साल से मेडिकल कालेज अस्पताल में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ था। ऐसे में मंगलवार को सुबह नहाने के लिए सुबह 7 बजे घर से गया था। वहीं करीब 8 बजे जब उसका भतीजा गोपाल बरेठ नहाने डोभा तलाब पहुंचा तब उसने देखा कि उसके चाचा बंशी का शरीर पानी के ऊपर तैर रहा है। जिसे बाहर निकालकर उसने अपने घर परिवार वालों को जानकारी दी। परिजनों की उपस्थिति में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। 




Related Post

Advertisement

Trending News