May 25, 2024


CG News : ये क्या शराब प्रेमियों से धोखा, अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावट का खेल, फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा


बलरामपुर। CG News: जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में शराब में पानी मिलावट करने का प्रकरण सामने आया है।वही इस मामले में संभागीय उड़ान दस्ता टीम के द्वारा मिलावट करते शराब दुकान के कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा है।


आपको बता दें कि वाड्रफनगर के शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में संभागीय आबकारी उड़न दस्ता की टीम के द्वारा मिलावट का प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल, दुकान में रखें मेगडरॉल नंबर वन के एक बोतल एवं 8 पीएम व अन्य शराब में अंतर पाया गया तथा पानी के एक बोतल में 1 लीटर अंग्रेजी शराब अलग से रखा गया था जिसे मिलावट के लिए उसे कर्मचारी यूज़ करने के लिए रखे थे।


वहीं इस मामले में अधिकारियों ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा चेक करना चाहा तो मॉनिटर खराब होना बताया गया। दुकान में मौजूद सेल्समैन नीरज गुप्ता एवं दीपक गुप्ता के विरुद्ध धारा 38 क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है वही आबकारी विभाग बलरामपुर के अधिकारियों एवं प्लेसमेंट एजेंसी ईगल हंटर की मिली भगत भी सामने आ रही है।



Related Post

Advertisement

Trending News