April 26, 2024


CG News : कांग्रेस प्रत्याशी और EX CM भूपेश बघेल के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन 


CG News : राजनांदगांव जिले के टेडेसरा में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के मामले को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। 


राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के आज राजनांदगांव पहुंने पर राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के टेडेसरा पोलिंग बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के बूथ पर आने को लेकर एतराज जताया और उन्होंने बूथ पर जाने से रोकते हुए भूपेश बघेल वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान भूपेश बघेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि वह प्रत्याशी है और पोलिंग बूथ पर आ जा सकते हैं। तभी इसी बीच भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प शुरू हो गई। इस मामले में भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे भाजपा के लोग पोलिंग बूथ में जाने से रोक रहे थे, मेरे साथ बदतमीजी करते हुए धक्का-मुक्की की गई।


भूपेश बघेल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंप है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान ने कहा कि भूपेश बघेल तेडेसरा के बूथ क्रमांक 215, 216, 217 का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्रता की, उनको बूथ पर जाने से रोका, उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनके साथ धक्का मुक्के की, जिस पर कांग्रेस कमेटी द्वारा शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं राजनांदगांव जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है। 


इस मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा कड़ी निंदा की गई है और पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अभद्रता करने वालों पर करवाई की मांग की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प का आरोप लगाया है। इस मामले से इस क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है।



Related Post

Advertisement

Trending News