March 03, 2023


CG News : शिकायत के बाद कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, शराबी शिक्षक को किया निलंबित


जांजगीर-चाम्पा : CG News : जिले में कलेक्टर ने शराबी शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल में शराब पीकर आना, अनियमित रूप से अनुपस्थित रहना सहित अन्य शिकायत मिलने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने जनदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला धाराशिव में पदस्थ सहायक शिक्षक दिलेश्वर प्रसाद सिदार के संबंध में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से शिकायत की गई थी।


कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा BEO नवागढ़ से शिकायत की जाँच कराई गई। जाँच में शिकायत की पुष्टि होने पर शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।


शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में संबंधित शिक्षक दिलेश्वर प्रसाद सिदार द्वारा शराब पीकर आना, अनियमिति रुप से उपस्थित रहना, तथा शराब सेवन करने शाला से चले जाने संबंधी शिकायत की पुष्टि की गई है। शिक्षक के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरित मानते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक सिदार का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) नियत रहेगा व निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

   





Related Post

Advertisement

Trending News