January 09, 2025


CG News : बीजेपी कोरग्रुुप की बैठक शुरू, नगरीय और पंचायत चुनाव की रणनीति पर मंथन जारी, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

रायपुर। CG News : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कोरग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। पार्टी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितीन नवीन, सीएम विष्णुदेव साय,अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रभारी महामंत्री पवन साय, पार्टी कोरग्रुप के सभी सदस्य, पार्टी के सभी महामंत्री और साय सरकार के मंत्री शामिल है। बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।


कार्यशाला भी होगी

कोरग्रुप की बैठक के बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की कार्यशाला भी होगी।कार्यशाला में पार्टी के कोरग्रुप के सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी अथवा कार्यसमिति सदस्य, सांसद,मंत्री,विधायक, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी,सहप्रभारी, जिला प्रभारी,जिला अध्यक्ष,महामंत्री, समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी, नगरीय क्षेत्रों एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के जिला के प्रभारी,संयोजक, नगर निगम,नगरपालिका, नगर पंचायत के प्रभारी,संयोजक, घोषणा पत्र समिति, अपील समिति, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक,सहसंयोजक, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, नगर निगम महापौर,सभापति,नेता प्रतिपक्ष,नगरपालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता,पैनलिस्ट, निगम,मंडल,आयोग के पूर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, निर्वाचन समिति और चुनाव संपर्क विभाग के पदाधिकारी हैं।






Related Post

Advertisement

Trending News