April 22, 2024


CG News : बैंक मैनेजर और कैशियर पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


कोरबा। CG News : एसीबी की टीम ने धान की रकम देने के एवज में किसान से 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है।


एंटी करप्शन ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा क्षेत्र के ग्राम धंवरा डोंगरी बतरा निवासी किसान रामनोहर यादव जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पाली शाखा में धान बिक्री का 5 लाख रुपए का भुगतान लेने पहुंचा। ब्रांच मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी कैशियर ने किसान से रकम विड्राल करने के एवज में 7500 रुपए रिश्वत मांगा।


किसान की शिकायत पर एसीबी की टीम ने तय योजना के तहत किसान को घुस की रकम देकर ब्रांच मैनेजर और कैशियर को रंगेहाथ पकड़ने जाल बिछाया। लेकिन शातिर ब्रांच मैनेजर और कैशियर ने किसान के हाथ से रिश्वत की रकम लेने के बजाय धान बिक्री की भुगतान की गई रकम में से पांच हजार रुपए काटकर शेष रकम दे दिया। एसीबी की टीम ने ब्रांच मैनेजर और कैशियर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है।



Related Post

Advertisement

Trending News