May 09, 2024


CG News : मोटर पंप चालू करने के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत


सरगुजा। CG News : लखनपुर विकासखंड के ग्राम पोतका में 7 में दिन मंगलवार की शाम मोटर पंप चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से ग्रामीण महिला की मौत हो गई। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिमा पति महेश सिंह गोड उम्र लगभग 30 वर्ष जो मतदान करके अपने घर लौटी  घर के बाड़ी के विद्युत पोल में लपेट तार में मोटर पंप का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में  आ गई और अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी।परिवार जनों ने पूर्णिमा को  लखनपुर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया परिजनों के द्वारा इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई।

लखनपुर पुलिस शव का पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। रात होने के कारण लखनपुर पुलीस के द्वारा  8 मई दिन बुधवार को मृतिका महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



Related Post

Advertisement

Trending News