June 10, 2024


CG News : चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


जांजगीर जिला। CG News : जिले के पामगढ़ में के कल देर शाम चलती कर में आग लग गई। समय रहते हैं कर चालक ने नीचे उतर कर अपनी जान बचा ली। घटना नीचे भादरा जैतखाम स्थल के पास की है। स्थानीय लोगों की मदद से आपको बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार पामगढ से जिला जांजगीर जाने वाले मुख्या मार्ग के ग्राम भदरा मे जैतखाम स्थल के पास जांजगीर की ओर से जा रही वेगनआर कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के आभास होते है कार चालक जल्दी से नीचे उतर गया और देखते है देखते कार आग के लपटों मे बदल गया। 


बताया जा रहा है की कार ग्राम मेहंदी निवासी का है। वह कोरबा से वापस मेहंदी की ओर जा रहा था तभी 8 बजे के आस पास हुआ भदरा गांव पंहुचा था की कार से धुंआ निकलने लगा। खबर लिखें जाने तक कार आग के लपेटो से घिरा हुआ था मौके पर पुलिस पहुंच गई है ।



Related Post

Advertisement

Trending News