June 26, 2023


CG News : प्रदेश में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 3 लोगों की मौत


बलरामपुर। CG News : जिले में 3 दिनों के भीतर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिला प्रशासन की टीम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


जिले के वाड्रफनगर, हरिगवां, शारदा पुर एवं कुसमी क्षेत्र में अकाशीय बिजली से ज्यादा नुकसान हुआ है। हरिगवां में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत एक ही दिन में हुई है। उसके अलावा बसंतपुर में कुसमी क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शारदा पुर में आकाशीय बिजली गांव के बीच में ही स्थित एक पेड़ में गिरी और पूरा पेड़ देखते ही देखते धू-धू कर जल गया। आकाशीय बिजली की सारी शक्ति को पेड़ ने अपने ऊपर ही झेल लिया। इससे गांव में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन जलते हुए पेड़ का वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है और अब यह वायरल भी हो रहा है।


मध्यप्रदेश के हटा में भी आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा मृतक सुंदर बारिश से बचने के लिए खेत में आम के पेड़ के नीचे खड़ा था तभी अचानक पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई घटना की। सूचना पर गैसाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव पंचनामा कार्यवाही के बाद पी एम हेतु सिविल अस्पताल हटा भिजवया गया। परिजनों का कहना है कि मृतक खेत में आम के पेड़ की रखवाली करता था। देर रात तक घर नहीं आया तो तलाश करने पर पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मिला।





Related Post

Advertisement

Trending News